AMBIKAPUR / KKR सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 अक्टूबर 2024 को, लगभग दोपहर 1:00 बजे हसदेव अरण्य में परसा खुली खदान के लिए पेड़ों की कटाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। पेड़ काटने के दौरान मजदूर कमलेश सिरदार (27), पिता अकालू राम सिरदार, निवासी ग्राम लक्ष्मणगढ़, के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। गंभीर हालत में उसे तुरंत उपचार के लिए सीएससी उदयपुर ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद, पीड़ित को जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक का माहौल छा गया। मृतक का शव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की मर्चुरी में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। Post Views: 1,029 Please Share With Your Friends Also Post navigation 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ पहले हुआ मार अब हुआ FIR, पुलिस पर हमले के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध