(अंबिकापुर से संजू रजक की विशेष रिपोर्ट) सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक की मौत का कारण जानने के लिए जब पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। मृतक के गले में एक जिंदा मुर्गा फंसा हुआ मिला। परिजनों ने युवक को अस्पताल लाते समय दावा किया था कि वह गिरने की वजह से घायल हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। डॉक्टरों के अनुसार, मुर्गा निगलने के प्रयास में उसका गला पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। डॉक्टर की प्रतिक्रिया मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डॉ. संतो बाग ने बताया,“मैंने अपने करियर में करीब 15 हजार पोस्टमार्टम किए हैं, लेकिन इस तरह का मामला पहले कभी नहीं देखा। यह घटना बेहद असामान्य और चौंकाने वाली है।” जादू-टोने से जुड़ी आशंका स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक ने यह कदम किसी जादू-टोने या तांत्रिक प्रक्रिया के कारण उठाया होगा। बताया जा रहा है कि युवक निसंतान था और उसे बाप बनने की चाह थी। इसी के चलते उसने इस तरह का खतरनाक कदम उठाया। पुलिस कर रही है जांच पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह घटना अंधविश्वास से जुड़ी हुई है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है। Post Views: 1,621 Please Share With Your Friends Also Post navigation सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को साल और श्रीफल देकर किया गया सम्मानित। कड़ाके की सर्दी में विधायक राजेश अग्रवाल ने 300 जरूरतमंदों को बांटे कंबल 20 वर्षों से सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे मदद