सरगुजा, लुंड्रा (27 जनवरी 2025):थाना लुंड्रा पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए बकरा की कीमत ₹7,000 आंकी गई है। घटना का विवरण:डड़गांव निवासी मनोहर नागेश ने 27 जनवरी को थाना लुंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि एक दिन पहले, 26 जनवरी को, वह अपने बकरा को घर के सामने बाड़ी में रस्सी से बांधकर हाई स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट मैच देखने गया था। जब वह वापस लौटा, तो बकरा गायब था। प्रार्थी ने अपने स्तर पर बकरा की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन, उसे सूचना मिली कि गांव का कलम साय किसी काले बकरा को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर प्रार्थी ने शंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना लुंड्रा में अपराध क्रमांक 21/25, धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस की कार्रवाई:थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी कलम साय (40 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ बकरा बरामद कर लिया गया। टीम का योगदान:इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक नामूल राम, सत्यनारायण पाल, आरक्षक बाल्केश्वर राम, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो और सतीश चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चोरी के पुख्ता सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का संदेश:लुंड्रा पुलिस ने इस घटना का शीघ्र समाधान करते हुए क्षेत्र में अपराध पर सख्त निगरानी का संदेश दिया है। Post Views: 258 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में विधायक राजेश अग्रवाल हुए शामिल