बंजारा समाज को हर संभव मदद का आश्वासन सूरजपुर /उदयपुर – नगर पंचायत प्रेमनगर स्थित श्री श्री बिरंची बाबा धाम में बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र प्रेमनगर द्वारा शारदीय नवरात्रि एवं श्री श्री बिरंची बाबा धाम उत्सव का आयोजन किया गया। 3 अक्टूबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम के अष्टमी तिथि रात्रि को प्रेमनगर हाई स्कूल ग्राउंड में माता की सेवा में भव्य जगराता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रेमनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भूलन सिंह मराबी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और श्री बिरंची बाबा जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बंजारा समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक को बंजारा रस्म का पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।विधायक भूलन सिंह मराबी ने अपने उद्बोधन में बंजारा समाज के इस भव्य आयोजन की सराहना की और समाज के उत्थान में सहयोग का आश्वासन दिया। भाजपा पदाधिकारी बीरेंद्र जायसवाल ने भी अपने उद्बोधन में विधायक जी का आभार व्यक्त किया और बंजारा समाज के उत्थान में सहयोग की अपील की।प्रसिद्ध लोक गायक पंडित लल्लू राज पाण्डेय और उनकी टीम ने भव्य जगराता को भक्तिमय माहौल में बदल दिया। नगर पंचायत प्रेमनगर के श्रद्धालुओं का उत्सव को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।बंजारा समाज के प्रबुद्धजनों ने माता जी का चुनरी ओढ़ाकर विधायक का स्वागत किया। इस नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि एवं श्री श्री बिरंची बाबा धाम उत्सव में बंजारा समाज के महिला, पुरुष और युवाशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उसमें बंजारा समाज के इन सभी व्यक्तियों का उल्लेख है:मुख्य अतिथि:- विधायक भूलन सिंह मराबी, प्रमुख बंजारा समाज प्रतिनिधि:- प्रेम सिंह बंजारा- पवन कुमार बंजारा- धन सिंह बंजारा- प्रमोद सिंह बंजारा- गजराज सिंह बंजारा- सुरेश बंजारा- तिलक बंजारा- रामजीत बंजारा- गौरीशंकर बंजारा- देवप्रताप बंजारा- कमल बंजारा- कन्हाई राम बंजारा। विशिष्ट अतिथि:- अजय श्याम- बीरेंद्र कुमार जायसवाल- शिवनंदन सिंह- विजय सिरदार- रामलाल राजवाड़े- जगमोहन सिंह समाज के अन्य योगदानकर्ता:- मोहर सिंह बंजारा- साहेब सिंह बंजारा- करम सिंह बंजारा- मुन्ना सिंह बंजारा- बाबूलाल- खेलावन सिंह- अनुक सिंह- संतोष सिंह- सेवा बंजारा- सुखराम बंजारा- रूप सिंह- तिलक सिंह- सज्जन सिंह- राजू सिंह- ओंकार- पंकज बंजारा- नरेश बंजारा- अमर सिंह- दीपक- मनी राम- तूफान बंजारा- विजय बंजारा- गौरीशंकर बंजारा- चम्पा बंजारा- बेला बंजारा- मिथिला बंजारा- गौरी सिंह बंजारा यह सूची उन सभी व्यक्तियों को पहचान देती है जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। Post Views: 535 Please Share With Your Friends Also Post navigation स्कूटी की ट्रक से टक्कर में युवक की मौत ने दशहरा पर्व की खुशियों को मातम में बदला ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत, आधा दर्जन के करीब घायल