फिट इंडिया मिशन के तहत सुरजपुर में किया गया सेहत जागरुकता शिविर सूरजपुर : दिनांक 22.06.2025 दिन रविवार को सूरजपुर के तिलसिवां ग्राम पंचायत में सेहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। आज के बदलते दौर में खराब जीवन शैली, अनियमित खान पान, तनाव, डिप्रेशन, बढ़ते बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बलौदा बाजार जिला से आए सीनियर वेलनेस कोच अर्पणा जय जाहिरे ने बताया कि आज के इस दौर में आप अपने जीवन शैली में सुधार कर, सही खान पान कर, संतुलित पोषण आहार को शामिल कर, सही पानी, सही नींद, और सही जानकारी से आप आने वाले बहुत सारे बीमारियों से बच सकते हैं। सही जानकारी ही बचाव है एवम अपने आप को, पूरे परिवार को सेहतमंद बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सही जानकारी सीखना पड़ेगा, तब ही हम अपने गांव, अपने देश को फिट इंडिया बना सकते हैं इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की संख्या उपस्थित होकर अच्छे से सुने और अपने आपको बदलाव करने का प्रण लिए। जिसमें प्रमुख रुप से अम्बा काटले, सुष्मिता पवन अजगले, योगेश, रजनी, बलौदा बाजार जिला, एवम सूरजपुर से ज्योति सुनिल कुमार साहू, देवनारायण मरकाम, सोहन सिंह टेकाम, नारायण प्रसाद, श्यामलाल, ज्योतीस टेकाम, राजकुमारी उपस्थित रहे। Post Views: 294 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : कर्मचारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की गई जान, 15 से ज्यादा कर्मचारी घायल CG – IG की बड़ी कार्रवाई : थाना प्रभारी लाइन अटैच, CSP पर भी एक्शन, इंस्पेक्शन के दौरान मिली गड़बड़ी पर एक्शन