छत्तीसगढ़ :– पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फर्जी सेक्स सीडी मामले में इतनी आसानी से राहत नहीं मिलने वाली है। इस मामले में स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ आरोप हटाने के आदेश को चुनौती देते हुए सीबीआई ने रिवीजन याचिका दायर की है। , सीबीआई ने बुधवार को रायपुर जिला न्यायाधीश की अदालत में यह रिवीजन फाइल की, जिसे न्यायाधीश ने सीबीआई की विशेष अदालत को भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को सीबीआई की स्पेशल ट्रायल कोर्ट में होगी। गौरतलब है कि यह मामला 2017 में सामने आया था, जब तत्कालीन भाजपा सरकार के मंत्री राजेश मूणत की एक कथित फर्जी सेक्स सीडी वायरल हुई थी। इस मामले में भूपेश बघेल पर सीबीआई ने षड्यंत्र रचने और इसे फैलाने का आरोप लगाया था। हालांकि, हाल ही में स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बघेल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया था, जिसके खिलाफ अब सीबीआई ने उच्च अदालत में अपील की है। Post Views: 198 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रेस क्लब में होली मिलन: सीएम साय और डिप्टी सीएम ने पत्रकारों संग खेली होली होली से पूर्व, छत्तीसगढ़ में तापमान में देखी बढ़ोतरी… 3 डिग्री तक बढ़ा तापमान