जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक एनजीओ की आड़ में चल रहे मानव तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह की मुखिया गायत्री विश्वकर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गायत्री गरीब परिवारों की लड़कियों की सामूहिक विवाह के नाम पर शादी कराकर उन्हें दूल्हा तलाश रहे पुरुषों को 2.5 से 5 लाख रुपये में बेच देती थी। जांच में सामने आया है कि लड़कियों की कीमत उनके रंग, उम्र और कद के आधार पर तय की जाती थी। इतना ही नहीं, नाबालिग लड़कियों की उम्र 18 साल से अधिक दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनाए जाते थे। पुलिस के अनुसार, अब तक गायत्री करीब 1,500 ऐसी शादियां करवा चुकी है और उस पर पहले से ही दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस रैकेट का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब उत्तर प्रदेश की 16 वर्षीय एक लड़की जयपुर के एक फार्महाउस से भागकर पुलिस तक पहुंची। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से गायत्री समेत उसके तीन सहयोगी हनुमान, भगवान दास और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये लोग किशोरी को खरीदने के लिए फार्महाउस पर पहुंचे थे। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की विस्तृत जांच कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। Post Views: 195 Please Share With Your Friends Also Post navigation इस प्यार को क्या नाम दें! 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से हुआ इश्क, फिर दोनों ने… Husband High Voltage Drama: ‘मुझे मेरी बीवी चाहिए तो चाहिए…’ बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, रोता- गिड़गिड़ाता रह गया पति, फिर..