प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मारा, चार दिन बाद ब्वॉयफ्रेंड संग 9 बच्चों की मां हुई गिरफ्तार कासगंज : कासगंज में प्रेमी के साथ मिलकर 9 बच्चों की मां ने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की रात महिला ने पति को शौच के बहाने खेत पर चलने को कहा। उसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर गर्दन दबाकर पति की हत्या कर दी। शव को ट्यबवैल के कुंड में डालकर दोनों फरार हो गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रतिराम फर्रखाबाद के थाना कायमगंज स्थिति उलियापुर में रहते थे। उनकी शादी भरगैन पटियाली निवासी रीना से हुई थी। दोनों के 9 बच्चे थे, जिनमें तीन की शादी हो चुकी थी। भरगैन के रहने वाली हनीफ पुत्र मुहम्मद ईशार से रीना का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे 10 साल छोटा है। रीना अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तीन साल में तीन बार हनीफ के साथ भाग गई थी, लेकिन हर बार अपनी गलती मानकर वापस ई गई। इस दौरान वह प्रेमी के साथ लगातार संपर्क में रही। रतिराम ने इसका विरोध किया, तो उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग शुरू कर दी। Post Views: 148 Please Share With Your Friends Also Post navigation Crime News : चॉकलेट के लिए पैसे मांगना 4 साल की बेटी को पड़ा भारी, पिता ने गला घोंटकर कर दी हत्या Techer Have Sex with Student : अंग्रेजी की मैडम ने 10वीं के छात्र से पूरी की हवस की भूख, होटल में ले जाकर बनाती थी संबंध, लेकिन पहले पिलाती थी शराब