प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ

विधायक राजेश अग्रवाल ने ऑनलाइन पंजीकरण कर हितग्राहियों के सपनों को दी नई उड़ान

दिनेश बारी लखनपुर

अंबिकापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ18 नवंबर 2024 (सोमवार), को विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों का रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षण कर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ और पंजीकरण

माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने डिजिटल माध्यम से योजना के तहत हितग्राहियों का पंजीकरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्ग को मजबूत और सशक्त बनाने का एक बड़ा कदम है।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:

नगर पंचायत अध्यक्ष: श्रीमती सावित्री दिनेश साहू।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष: श्री रामनारायण दुबे।

पार्षद: श्री अमित बारी।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी: श्री विधासागर चौधरी।

उप अभियंता: श्री प्रदीप कुमार एक्का।

सी.एल.टी.सी.: श्री नीरज चन्द्राकर।

लेखापाल: श्री राहुल सिंह।

सर्वेयर: श्री विवेक यादव और श्री हर्षित यादव।

हितग्राहियों के सपने साकार

इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण शुरू होने से क्षेत्र के अनेक परिवारों को अपना घर पाने की दिशा में नई उम्मीदें मिली हैं। विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने हितग्राहियों को आश्वासन दिया कि सरकार की इस योजना का लाभ जल्द से जल्द उन्हें मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का यह शुभारंभ कार्यक्रम क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सशक्त बनाने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम ने हितग्राहियों और उपस्थित गणमान्य लोगों में उत्साह और विश्वास का संचार किया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!