प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रायपुर-बिलासपुर समेत की जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में बदलाव हो रहा है और हवा भी चल रही है, लेकिन बारिश नहीं हो रही। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है।
मौसम विभाग ने जताई आंशका
प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में शाम होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवा चलने के साथ बारिश भी होस सकती है। मौसम विभाग ने रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कुछ अन्य स्थानों ने गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
गरज-चमक के साथ चल सकती है तेज हवाएं
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।