सरगुजा : अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि बल्लू शर्मा, सौरभ अग्रवाल, दीपक सिंघल, मनीष बंसल, सहदेव एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाएं अपेक्षा के अनुरूप सक्रिय नहीं पाई गईं, विशेषकर सीएसआर अदानी द्वारा स्थापित वॉटर एटीएम में लापरवाही दिखी। संबंधित पक्षों को त्वरित सुधार के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु एवं निर्देश इस प्रकार हैं:

  1. समय पालन: OPD में सभी स्टाफ का सुबह 9 बजे तक अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
  2. रात्रिकालीन सुविधा: रात के समय भी गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हेतु चिकित्सा सुविधा चालू रखने के निर्देश दिए गए।
  3. फिजियोथेरेपी इकाई: फिजियोथेरेपी सेवा में भारी कमी पाई गई—इसे तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश।
  4. ऑक्सीजन प्लांट: अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट को तुरंत क्रियाशील किया जाए।
  5. ब्लड बैंक: उदयपुर में ब्लड बैंक स्थापित करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया।
  6. एक्सपायर्ड दवाइयाँ: समय-समय पर दवाइयों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश।
  7. एम्बुलेंस: तत्काल एम्बुलेंस की उपलब्धता हेतु रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।
  8. विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी: सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट एवं अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तत्काल प्रयास।
  9. रक्तदाता स्टॉक: जीवित रक्तदाताओं का डेटा तैयार कर सक्रिय स्टॉक बनाए रखने के निर्देश।
  10. मिनी ब्लड बैंक: आवश्यक उपकरण व सामग्री का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।
  11. जल आपूर्ति: अस्पताल की इमरजेंसी जल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश।
  12. साफ-सफाई: अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल।
  13. चारदीवारी: परिसर की सुरक्षा हेतु चारदीवारी निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
  14. मरम्मत कार्य: भवन की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
  15. शुद्ध पेयजल: आरओ मशीन क्रय कर शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  16. वार्ड चिन्हांकन: महिला एवं पुरुष वार्ड को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया जाए।
  17. शौचालय सुविधा: महिला शौचालय में आवश्यक सुधार किया जाए।
  18. स्टाफ जरूरतें: वार्ड बॉय एवं क्लीनर की तैनाती के निर्देश दिए गए।

उपस्वास्थ्य केंद्रों – सायर, डंडगांव, सोनतराई, मोहनपुर, मारिया, लक्ष्मणगढ़, बासेन आदि की स्थिति पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई गई है।

इस निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. योगेश पैंकरा, समस्त डॉक्टरगण एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधायक राजेश अग्रवाल जी का स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता को सुलभ, सम्मानजनक एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी और सुधार अनिवार्य है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!