कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ट्रैफिक पुलिस जवान की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. जवान की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक जवान का नाम विकास पांडे बताया जा रहा है, जो 2019 से कोंडागांव में पदस्थ था. जानकारी के अनुसार, विकास पांडे ने अपने सरकारी आवास परिसर में लगे आम के पेड़ पर अपने ही शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. उस समय जवान अपने घर में अकेला था, जबकि उसकी पत्नी और बेटा अपने गृह ग्राम गए हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ा था जवानविकास पांडे की 2019 में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में जवान ने यह कदम उठाया. Post Views: 255 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेजी से वजन घटाने के लिए करे इन 5 चीजो को अपने डाईट मे शामिल विधानसभा बजट सत्र: दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत पदों के चिन्हांकन का सवाल …मुख्य सचिव छह महीने के भीतर इसका रास्ता निकालें