पेट्रोल 93 और डीजल 89 रुपए लीटर, आम जनता के आए अच्छे दिन, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today : भारत में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के अनुसार रोजाना नया रेट जारी किया जाता है। महंगाई के इस दौर में तेजी से बढ़ते ईंधन के दाम को लेकर आम जनता बेहद परेशान है। ऐसे में मंगलवार, 20 मई के दिन पेट्रोल और डीजल की नए दाम (Petrol Diesel Rates) जारी किए गए हैं।

आज जारी नए दाम के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ शहरों में ईंधन में दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाने से पहले ईंधन का रेट चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
  • वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है।

भारत के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7787.67
प्रयागराज94.7787.92
आंध्र प्रदेश108.3596.22
बिहार105.5892.42
छत्तीसगढ़100.3593.3
कर्नाटक102.9288.99
केरल107.396.18
मध्य प्रदेश106.2291.62
महाराष्ट्र103.4489.97
ओडिशा101.3992.96
राजस्थान104.7290.21
सिक्किम101.7588.95
तमिलनाडु100.892.39
तेलंगाना107.4695.7
पश्चिम बंगाल104.9591.76
अंडमान और निकोबार82.4678.05
अरुणाचल प्रदेश90.6680.21
असम98.1989.42
चंडीगढ़94.382.45
दादरा और नगर हवेली92.5688.5
दमन और दीव92.3787.87
Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!