🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे का धारदार फरसा किया गया जप्त।🔷 आरोपी द्वारा कॉलोनी मे आमनागरिकों के समक्ष फरसा लहराकर मोहल्ले वासियो कों डरा धमकाकर कर रहा था भयभीत।🔷 असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही। ⏩ आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आसामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 20/10/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना मिला कि पूर्व चालानी बदमाश संजीत पाल अपने हाथ मे लोहे का धारदार फरसा लेकर लहराकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरगवां थाना गांधीनगर के आमनागरिकों कों भयभीत कर रहा हैं। ⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो संदेही संजीत पाल अपने हाथ मे लोहे का धारदार फरसा लेकर लहराते हुए आमलोगो कों देख लेने की धमकी दे रहा था, आमलोगो द्वारा बताया गया कि पूर्व चालानी आरोपी मोहल्ले मे अपना भय व्याप्त करने हेतु लोहे का फरसा लहराकर आमनागरिकों कों भयभीत कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार लोहे का फरसा जप्त कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम संजीत पाल आत्मज बैजनाथ राम उम्र 38 वर्ष साकिन वसुंधरा बिहार के पास थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान कॉलोनी मे लोहे का धारदार फरसा लहराते हुए आमनागरिकों कों भयभीत करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 616/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, प्रकरण का आरोपी पूर्व आदतन बदमाश हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई थी, आरोपी के सक्रिय रहने पर पूर्व मे युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी। ⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, आरक्षक घनश्याम देवांगन, रविन्द्र साहू नगर सैनिक अनिल साहू शामिल रहे। Post Views: 427 Please Share With Your Friends Also Post navigation अम्बिकापुर के आम जन मानस तक पहुँचता सरगुजा पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान। रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मयाली में होगी सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक