पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: ओवैसी की पार्टी ने किया ऐलान 2026 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

साल 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की एंट्री होने जा रही है, ओवैसी की पार्टी ने ऐलान किया है कि 2026 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. AIMIM के प्रवक्ता इमरान सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

प्रवक्ता इमरान सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में चुनाव लड़ा है और अब बंगाल में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. प्रवक्ता ने आगे कहा कि, हमें पिछले पंचायत चुनावों में AIMIM को मालदा में 60,000, मुर्शिदाबाद में 25,000 और अन्य इलाकों में 15,000-18,000 वोट मिले थे. यह चुनावी रणनीति AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के निर्देशन में तैयार की गई है.

इस दौरान उन्होंने मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को उठाया. प्रवक्ता सोलंकी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाते हुए कहा कि फोर्ट विलियम से हाईकोर्ट तक का इलाका वक्फ संपत्ति है, जिसका सत्ता में बैठे लोग लाभ उठा रहे हैं. एआईएमआईएम नेता ने मांग की है कि, अगर सरकार को मुस्लिम वोट चाहिए, तो उसे वक्फ बोर्ड के खातों की जानकारी साझा करनी चाहिए.

भाजपा और TMC पर निशाना
प्रवक्ता सोलंकी ने TMC और BJP दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने ने कहा कि 90% मुस्लिम वोटों की वजह से TMC सरकार बना पाई, लेकिन उसने मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया. एआईएमआईएम नेता का दावा है कि TMC सिर्फ चुनावी फायदे के लिए अल्पसंख्यकों का समर्थन लेती है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!