परख परीक्षा की तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक आयोजित

दिनेश बारी लखनपुर


लखनपुर-उदयपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10 नवंबर को सभी प्राचार्यों ने परख परीक्षा के तैयारी पर की चर्चा


लखनपुर, उदयपुर विकासखंड में 10 नवंबर, रविवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल में 4 दिसंबर को होने वाली परख परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, समग्र शिक्षा से रमेश सिंह, जिला मिशन संचालक रविशंकर तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर प्रदीप राय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव (उदयपुर) के साथ-साथ लखनपुर और उदयपुर विकासखंड के एबीईओ, बीआरसी, सभी संकुल प्राचार्य और जन शिक्षक उपस्थित थे।

इस बैठक में बच्चों की पढ़ाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही, सभी अधिकारियों ने परख परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए। कार्यक्रम के अंतर्गत डाटा प्रोग्रामर विशाल वर्मा, डीएमसी रविशंकर तिवारी, एबीपीओ रमेश सिंह, और जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्राचार्यों और जन शिक्षकों को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में सभी शिक्षकों और प्राचार्यों को शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और बच्चों की शैक्षिक उन्नति के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे परीक्षा की तैयारियों में सकारात्मक प्रगति की उम्मीद है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!