‘पति को कैसे रास्ते से हटाया जाए?’ किराएदार आशिक के लिए पत्नी ने यूट्यूब पर किया सर्च, अब ऐसी हालत में है पति झालावाड़ : यह खबर राजस्थान के झालावाड़ से सामने आई है जहां पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश का शिकार एक और पति बन गया। गनीमत रही कि पति इस हमले में झुलस गया लेकिन उसकी जान बच गई। हालांकि पत्नी की मंशा कुछ और ही थी। घायल पति मनीष राठौर का कहना है कि पत्नी सरोज यूट्यूब पर बाकायदा यह सर्च करती थी कि पति को कैसे रास्ते से हटाया जाए। घटना की रात जब मनीष ने किरायेदार प्रेमी को मकान खाली करने के लिए कहा तो सरोज ने हंगामा कर दिया और रात को सोते समय मनीष पर खौलता हुआ तेल और पानी डाल दिया। यही नहीं, हमले के बाद उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। करीब 10 मिनट तक मनीष दर्द से कराहता और चिल्लाता रहा। बच्चों के जागने के बाद सरोज ने दरवाजा खोला। इसके बाद मनीष अपने दोस्त की मदद से अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है। मनीष राठौर ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी है। उस रात मामूली कहासुनी के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया था। उसी दौरान पत्नी ने उस पर खौलता हुआ तेल-पानी डाल दिया। मनीष के हाथ, पेट और पैर बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने पहले उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर किया गया। बेचारा पति अब जाए तो जाए कहां? अपने ही घर में अलग रहना, खाना-पीना अलग और अपने सारे काम खुद करना। इसके बावजूद भी वह घर में सुरक्षित नहीं है। सवाल यह उठता है कि समाज किस दिशा में जा रहा है? Post Views: 158 Please Share With Your Friends Also Post navigation Live Suicide Video : सुसाइड से पहले मां को किया वीडियो कॉल, फिर आंखों के सामने ही फंदे पर लटका, इस वजह से मौत को लगाया गले भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा भारी! पत्रकार की बेरहमी से कर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मचा हड़कंप देखे पूरा वीडियो