बस्ती में सनसनीः पति पर हत्या का शक, पुलिस ने शुरू की जांच थाना उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम सानीबर्रा की पण्डो बस्ती में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतिका प्रमिला (उम्र 30 वर्ष), पति बोधन पण्डो के साथ बुधवार रात 8 बजे एक छठी कार्यक्रम से लौटकर घर आई थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी ने शराब पी रखी थी। बस्ती में लौटने के बाद पति ने पत्नी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। प्रमिला के पीठ, पसली और चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए हैं। आशंका है कि मारपीट के बाद प्रमिला घायल अवस्था में आंगन में पड़ी रही। सुबह मिली लाश, पुलिस को दी गई सूचनागुरुवार सुबह पति ने प्रमिला के शव को आंगन से उठाकर घर के अंदर रखा। इसके बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए TI कुमारी चंद्राकर, SI सहदेव बर्मन, आरक्षक अजय शर्मा, रिंकू गुप्ता, सैनिक नंदलाल, और FSL अधिकारी कुलदीप कुजूर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और SDOP एम. आर. कश्यप के नेतृत्व में जांच शुरू की। प्रमिला की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत मारपीट से हुई या किसी अन्य कारण से। इस घटना से गांववालों में आक्रोश है। पुलिस को सूचना देने और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ग्रामीण थाने पहुंचे। मामले की जांच जारी है । Post Views: 983 Please Share With Your Friends Also Post navigation मानव अधिकार दिवस पर वंचित समुदाय के भूमि अधिकारों और आजीविका के लिए पदयात्रा आयोजित लखनपुर के नवापारा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, पुलिस जांच में जुटी