लखनपुर / दिनेश बारी – 26/09/2024
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर रेण नदी के पास बुधवार शाम 7 बजे एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जप्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रघुनाथ राम (55 वर्ष), पिता करीमन राम, ग्राम जजगी निवासी, लकड़ी का लट्ठा कंधे पर लेकर एनएच 130 सड़क पार कर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वे बीच सड़क पर पहुंचे, तेज रफ्तार सरिया लोड ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें कुचल दिया। पेट के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखा और अज्ञात ट्रेलर की खोजबीन शुरू की। लखनपुर पुलिस को सफलता मिली और सरिया लोड ट्रेलर (क्रमांक यूपी 78 एचटी 2217) को जप्त कर थाने लाया गया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।