अंबिकापुर / उदयपुर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल जिला चिकित्सालय रेफर NH १३० उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडगांव के अंधार झोरखा पुल पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग युवक गार्ड रेलिंग से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गए। यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जिसमें दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवकों की जानकारी घायलों में 17 वर्षीय ओमप्रकाश यादव और 16 वर्षीय रामेश्वर बरगाह शामिल हैं। दोनों युवक ग्राम सलबा और राइचुंवा के निवासी हैं और उदयपुर जाने के लिए घर से निकले थे। दुर्घटना में उन्हें गर्दन, पैर, सीने और सिर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, एक युवक का हाथ और दूसरे का पैर टूट गया है। घटनास्थल पर मदद दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और नाबालिगों को खाई से बाहर निकाला। उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं और दोनों घायलों को अपनी वाहन में लोड कर सीएचसी उदयपुर पहुंचाया। उपचार और आगे की कार्रवाई प्रारंभिक उपचार के बाद, दोनों युवकों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, उप निरीक्षक दिलीप दुबे, आभाष मिंज और आरक्षक देवेन्द्र सिंह सक्रिय रूप से शामिल रहे। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर करती है, विशेषकर नाबालिगों के लिए। Post Views: 1,304 Please Share With Your Friends Also Post navigation श्रीमद् भागवत कथा से मंगलसूत्र और चैन चोरी के मामले में 9 आरोपियों को लखनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार NH 130 पर ट्रक और बाईक में आमने सामने हुई भिडंत, बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत