नष्टीकरण की कार्रवाई:अवैध शराब पर चला बुलडोजर, दो करोड़ की शराब नष्ट

राजनांदगांव। जिले के विभिन्न थानो और पुलिस चौकियों की कार्रवाई में जब्त अवैध शराब को आज कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया। इस नष्टीकरण की कार्रवाई में अविभाजित राजनांदगांव जिले के लगभग 13 -14 वर्ष पुराने मामलों में जब्त प्रकरण के हजारों लीटर शराब भी शामिल थे।

राजनांदगांव शहर के सीआईटी कॉलेज के समीप मुक्तिधाम रोड के किनारे जिले के अलग-अलग पुलिस थाना और चौकी से किए गए कार्रवाई में बरामद लगभग 4 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब नष्टीकरण किया गया। जिले के अलग-अलग थानों से वाहनों के जरिए लाई गई इस शराब को कलेक्टर संजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नष्टीकरण की विधिवत कार्रवाई करते हुए शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया।

4 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब किया गया नष्ट

नष्टी कारण के मामले को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि नष्टीकरण की प्रक्रिया का पालन करते हुए राजस्व, पुलिस और आबकारी विभाग की उपस्थिति में कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में जब्त की गई लगभग 4 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 13-14 वर्ष पुराने मामलों में जब्त शराब भी शामिल है । उन्होंने कहा कि उस समय इस शराब की कीमत लगभग दो करोड रुपए आंकी गई थी।

पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर नष्ट किए गए इस शराब में अधिकांश शराब एक्सपायरी होकर जहरीली भी हो गई थी। शराब नष्टीकरण के दौरान सभी पुलिस थाने और चौकी से पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे । इस दौरान शराब की बोतलों को एक ताल पत्री पर अलग – अलग थानावार डाला गया और फिर इस पर बुलडोजर चला कर सभी बोतलों को फोड़कर शराब नष्ट की गई।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!