बाल विवाह रोकथाम के उद्देश्य से हर बालिका के विवाह पर मिल रही आर्थिक सहायता उदयपुर : बाल विवाह रोकथाम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि उनके क्षेत्र में प्रत्येक बालिका के विवाह पर ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी घोषणा के अनुरूप, ग्राम पंचायत खरसुरा निवासी तिलक राम यादव एवं शांति बाई यादव की पुत्री सुमन यादव के विवाह के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राधा रवि ने ₹2000 की सहायता राशि प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें।राधा रवि ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उनके क्षेत्र की हर बालिका के विवाह पर यह सहायता राशि दी जाती रहेगी, ताकि समाज में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़े और इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सके। Post Views: 268 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई थानों के टीआई, जानें अब किसे-कहां मिली जिम्मेदारी ग्राम पंचायत साल्ही में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न सरपंच कलेश्वरी विजय कोर्राम सहित पंचों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली