लखनपुर / दिनेश बारी 18/09/2024 नगर पंचायत लखनपुर द्वारा भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत अचीवर पब्लिक स्कूल में रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी, उप-अभियंता प्रदीप कुमार एक्का, सफाई दरोगा चन्द्रशेखर चौधरी, सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह और विनेश राम खलखो उपस्थित थे। स्कूल के शिक्षकगण और विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में स्वच्छता की महत्ता को समझाना है। नगर पंचायत लखनपुर ने इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने की योजना बनाई है। Post Views: 319 Please Share With Your Friends Also Post navigation लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज फुटबॉल मैच के फाइनल और पुरस्कार वितरण मे हुए शामिल सड़क दुर्घटना में मृत वाहन चालक की हुई शिनाख्त दुर्घटनाकारित ट्रक जप्त