धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉक्टर प्रिंस जायसवाल

फ़िल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया सम्मान

सूरजपुर। स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ डॉक्टर प्रिंस जायसवाल ने अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया है। विभाग द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन करने के कारण उन्हें कई अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है। इन्हे रायपुर में 2024 धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोरिया जिले में 2015 से मार्च 2022 तक स्वास्थ्य विभाग में जिला सलाहकार के रूप में सेवा देने के बाद, डॉक्टर प्रिंस जायसवाल ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में कार्य किया। इस दौरान, कोरोनाकाल में उन्होंने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना मैदानी स्तर पर काम किया, जिसके चलते उन्हें तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के हाथों कोरोना वारियर्स सम्मान मिला।

इसके अलावा, कोविड टीकाकरण महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए और चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदयरोगी बच्चों की निःशुल्क सर्जरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी डॉक्टर प्रिंस जायसवाल को सम्मानित किया जा चुका है। कोरिया जिले में किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें सूरजपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है और वर्तमान में वे स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में पदस्थ हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!