गज दल के आतंक से थर्राया उदयपुर
उदयपुर- वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम कोटमी में 12 हाथियों के दल से बिछड़े दो हाथियों ने एक व्यक्ति को आज शाम 6 बजे करीब कुचलकर मार डाला है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है, ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।
वन अमला द्वारा मृतक के शव को हाथियों के घटना स्थल से हटने के बाद जंगल से उठाकर सीएचसी उदयपुर लाया जा रहा है।
मृतक फेंकू राम पिता सोनसाय गोंड निवासी ग्राम कोटमी लगभग 60 वर्ष है।
विदित हो कि रविवार की रात 12 हाथियों के दल में से दो हाथी अलग होकर कोटमी के जंगल की ओर चले गए थे, जबकि शेष 10 हाथी महेशपुर से फूंगी रामनगर के जंगल में ही विचरण कर रहे थे।
वन परिक्षेत्र उदयपुर में यह दल 8 सितंबर से घूम रहा है और वन विभाग लगातार इनकी निगरानी कर रहा था। इसके बावजूद आज हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने क्षेत्र के लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।