Road Accident : जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदा हाईवे पर रविवार को एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। शादी के बाद लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार सभी 7 लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आग लगने से पहले जोरदार धमाके की आवाज़ आई, जिससे टायर फटने की आशंका जताई जा रही है। धमाके के तुरंत बाद वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया। कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा परिजन और रिश्तेदार सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। Post Views: 202 Please Share With Your Friends Also Post navigation BIG ब्रेकिंग : पूरे देश में जाति जनगणना कराएगी भारत सरकार, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला पत्नी को छोड़ शिक्षक ने मामा की बेटी से रचाई शादी! बीवी को लगी भनक तो आ गई शामत… फिर शुरू हुआ खूनी खेल….