वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर वाहन चालकों को नियम पालन की समझाइश, उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी खड़गवां के प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में ग्राम केरता शक्कर कारखाना में एक चलित थाना का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ट्रैक्टर और ट्रक ड्राइवरों सहित किसानों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को दस्तावेज़ पूर्ण करने, वाहन चलाते समय मोबाइल और नशे का उपयोग न करने, धीमी गति से वाहन चलाने, और वाहन पर नंबर प्लेट की अनिवार्यता के बारे में समझाइश दी। चालकों को यह भी बताया गया कि ट्रॉलियों के कलर और रेडियम के अभाव में दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में ट्रॉलियों पर रेडियम लगवाना अनिवार्य है। चेतावनी दी गई कि नियमों का पालन न करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, आरक्षक अशोक कनौजिया, हरिशंकर सिंह, शक्कर कारखाना के स्टाफ, किसान और वाहन चालक मौजूद थे। Post Views: 198 Please Share With Your Friends Also Post navigation एसईसीएल से प्रभावित ग्रामीणों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से किया इनकार, आक्रोशित हुए ग्रामीण विधायक निधि से गोरता और बिनकरा में चबूतरा-सह-शेड निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न