बलरामपुर, छत्तीसगढ़: शनिवार रात बलरामपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार स्कार्पियो तालाब [डबरी] में गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला, एक बच्ची और चार पुरुषों सहित कुल छह लोगों की जान चली गई। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढाबग़ीचा के पास मुख्य मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो कुसमी से अंबिकापुर की ओर जा रही थी, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी तालाब [डबरी] में गिर गई। वाहन पूरी तरह पानी में डूब गया, जिससे सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, केवल चालक को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका; अन्य लोग डबरी में गाड़ी के भीतर ही फंसे रहे और 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जे सी बी मशीन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला गया मामले की जानकारी मिलने पर राजपुर बीएमओ डॉक्टर राम प्रसाद ने तहसीलदार यशवंत कुमार और पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें मृतकों की पहचान चंद्रावती/संजय मुंडा, कृति पिता संजय मुंडा, संजय मुंडा पिता वासुदेव, उदयनाथ पिता राजेश्वर, मंगल दास/घनश्याम मुंडा, और भूपेंद्र पिता हरि लाल के रूप में की गई। चालक बालेश्वर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अब इस घटना के कारणों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे का कारण तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही मामला चाहे जो भी हो परन्तु इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है छत्तीसगढ़ क्रांती परिवार की ओर से मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि , ईश्वर सभी को अपने श्री चरणों में स्थान दें ॐ शांति , ॐ शांति , ॐ शांति Post Views: 810 Please Share With Your Friends Also Post navigation एक ही परिवार के दो भाइयों की पानी में डूबने से मौत प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा