सूरजपुर: प्रतापपुर के जंगल में सड़ा हुआ मादा हाथी का शव बरामद, वन विभाग की लापरवाही उजागर पप्पू जायसवाल सूरजपुर सूरजपुर, प्रतापपुर: जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के आरएफ 91 दरहोरा बीट के जंगल में मादा हाथी का सड़ा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव से आ रही दुर्गंध के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत 9-10 दिन पहले हुई होगी। घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों में डीएफओ पंकज कमल भी शामिल थे। उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। हालांकि, शव की स्थिति और वन क्षेत्र में मौजूद अमले की अनदेखी ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के मरने के इतने दिनों बाद भी वन विभाग को इसकी भनक नहीं लगी। सवाल यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद विभाग की गश्ती और निगरानी व्यवस्था क्यों असफल रही। वन विभाग की टीम अब मौत के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन विभाग की इस लापरवाही ने इलाके में वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। Post Views: 436 Please Share With Your Friends Also Post navigation एसएसपी ने ली क्राईम मीटिंग, आदतन अपराधी, गुंडे एवं बदमाश प्रवृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश कसडोल क्षेत्र से पकड़े गए बाघ को सुरक्षित छोड़ा गया तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व में गूंजेगी रेस्क्यू किए गए बाघ की दहाड़