लखनपुर वन क्षेत्र में लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय, रतजगा करने को मजबूर दिनेश बारी / लखनपुर ग्राम पटकुरा घटोन में दंतैल हाथी ने 29 नवंबर की रात करीब 2 बजे दो भैंस और एक गाय को पटककर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पटकुरा घटोन निवासी सुरेश यादव पिता रामलाल यादव के घर की बाड़ी में बंधे मवेशियों पर दंतैल हाथी ने हमला किया। हमले में दो भैंस और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना सुरेश यादव ने 30 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे लखनपुर वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को दी। यह पहली घटना नहीं है। सरगुजा और रायगढ़ जिले की सीमा पर स्थित चापकछार गांव में भी दंतैल हाथी ने मवेशियों पर हमला कर उन्हें मार डाला था। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं और रातभर जागने को मजबूर हैं। वन विभाग को इन घटनाओं पर कड़ी नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। Post Views: 549 Please Share With Your Friends Also Post navigation रकम डबल करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार CGPSC 2023: जया सिंह ठाकुर ने लखनपुर और सरगुजा को किया गौरवान्वित, गांव की बेटी बनी अधिकारी