संजू रजक / अंबिकापुर
सरगुजा जिले के अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी।

सरगुजा जिले के अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कर्जी की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर स्कूटी और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखा गया। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की और वाहन को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने मेडिकल स्टोर के पास खड़े एक व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
