केटीएम बाइक सवार ने मछली लोड ऑटो को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर दिनेश बारी/ लखनपुर लखनपुर थाना क्षेत्र में अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुंवरपुर मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार ने सामने से आ रहे मछली लोड ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें लदी मछली की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। मिली जानकारी के अनुसार, फुलेश्वर (26 वर्ष), पिता लक्ष्मण दास, निवासी ग्राम रामपुर थाना मणिपुर, ने दीपावली पर्व पर नई केटीएम बाइक खरीदी थी। शुक्रवार सुबह वह अपने रिश्तेदार को ग्राम अंधला माझापारा, थाना लखनपुर छोड़ने आया था और वहां से अपने गांव रामपुर लौट रहा था। कुंवरपुर मोड़ के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक विपरीत दिशा से आ रहे मछली लोड ऑटो से टकरा गई। टक्कर के बाद मछली लोड ऑटो पलट गया और सड़क पर मछली बिखर गई। घटना के बाद फुलेश्वर को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हाथ में फ्रैक्चर और अंदरूनी चोटों के कारण उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। ऑटो चालक को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया कि ऑटो चालक अंबिकापुर से मछली लेकर उदयपुर जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक शराब के नशे में था, जिससे हादसा हुआ। Post Views: 1,211 Please Share With Your Friends Also Post navigation राहुल यादव का सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन: परिवार का गौरव बढ़ाया, सपना हुआ साकार मोबाइल पर बात करते हुए युवक की मौत, दीपावली का जश्न मातम में बदला