समडमा स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा, क्षेत्र में शोक का माहौल जशपुर जिले के समडमा स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 10:30 बजे बाइक पर सवार चार युवक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बासाझाल गांव निवासी एलेन्स तिर्की (18), दीपसन टोप्पो (18) और रोहित चौहान (17) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, आदित्य बड़ा (18) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया और वह आईसीयू में भर्ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन और ट्रक चालकों की लापरवाही के कारण स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस हादसे की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। Post Views: 388 Please Share With Your Friends Also Post navigation संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई, अधिकारियों-कर्मचारियों ने जीवन के अगले पड़ाव हेतु दी शुभकामनाएं जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का पालन करें – एसएसपी सूरजपुर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सूरजपुर में शुभारंभ, हेलमेट रैली और जागरूकता रथ रवाना