रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाने के सामने तेज रफ्तार कार ने एक पैदल यात्री को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। बता दें कि घटना पुरानी बस्ती थाने के सामने हुई। मृतक की पहचान बुढ़ापारा के शीतला मंदिर गली के निवासी मनोज पंसारी 43 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह वह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। आरोपी कार चालक की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। Post Views: 202 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़: वरिष्ठता के आधार पर हुई 56 सिविल जजों की नियुक्ति, हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश.. 10th बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी, 12 एक ही परीक्षा केंद्र से..