तहसील कार्यालय के सामने से अधिवक्ता की स्कूटी चोरी

लखनपुर/दिनेश बारी

लखनपुर: सोमवार की दोपहर लखनपुर तहसील कार्यालय के सामने खड़ी अधिवक्ता की स्कूटी को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। अधिवक्ता रामजी प्रसाद साहू की रिपोर्ट पर लखनपुर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

तहसील कार्यालय में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा

लखनपुर तहसील कार्यालय, जहां हर दिन सैकड़ों लोग न्यायालीन कार्य से आते-जाते हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। यह कोई पहली चोरी की घटना नहीं है; इसके पहले भी कई मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी हो चुकी हैं। इसके बावजूद तहसील कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

घटना का विवरण

अंबिकापुर के अधिवक्ता रामजी प्रसाद साहू सोमवार को लखनपुर तहसील न्यायालय में न्यायालीन कार्य से गए हुए थे। दोपहर को उन्होंने अपनी स्कूटी क्रमांक CG15DB 9433 खड़ी कर न्यायालय के अंदर गए थे। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे, तो उनकी स्कूटी गायब थी। स्कूटी में सामने की तरफ बैग भी रखा हुआ था, जिसमें विभिन्न लोगों के न्यायालय संबंधी दस्तावेज थे, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए।

बढ़ता जा रहा है चोरी का ग्राफ

अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर नगर सहित पूरे सरगुजा जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन चोरी होने से लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस की लाख कोशिशों और अभियानों के बाद भी अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगों का कहना है कि एक-दो दिन अभियान चलाने से पुलिसिंग में कसावट नहीं आएगी; इसके लिए सतत निगरानी और कसावट की आवश्यकता है। साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने की आवश्यकता है। शहर में दूसरे जिलों के कई लोग आकर बिना वेरिफिकेशन के किराए के रूम पर रह रहे हैं और शहर में घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

लखनपुर तहसील कार्यालय में सीसीटीवी नहीं होने को लेकर तहसीलदार अंकिता पटेल ने कहा कि वह डेढ़ महीने पहले ही आई हैं। चोरी की घटना चिंता का विषय है। वह उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए पहल करेंगी।

चोरी हुई स्कूटी की तस्वीर 👇

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!