लीलांबर यादव / धरमजयगढ़ धरमजयगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में शव मिलने से फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी धरमजयगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के तमनार रोड स्थित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में एक अज्ञात व्यक्ति की नग्न अवस्था में सड़ी-गली हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने की खबर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और तुरंत घरघोड़ा पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी राम किंकर यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान एवं मामले की जांच में जुट गए। प्राथमिक दृष्टि में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शव के पास लल्लू सिंह, पिता संजय निवासी ग्राम चिनिया, पोस्ट चिनिया, गढ़वा (झारखंड) के नाम का आधार कार्ड और फिनो बैंक का एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है, जो मृतक की पहचान के लिए सुराग दे सकता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। Post Views: 908 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल