PAPPU JAISWAL SURAJPUR
कुदरगढ़ परिक्षेत्र में वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बाघ की लोकेशन पता करने के लिए ड्रोन और ट्रेप कैमरा का उपयोग
सूरजपुर, 12 नवंबर 2024 – सूरजपुर वन मण्डल के कुदरगढ़ परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक बाघ के सक्रिय विचरण की खबर ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है। बाघ के संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने संयुक्त वन मण्डलाधिकारी ओड़गी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया है, जिसमें ड्रोन और ट्रेप कैमरा की मदद से बाघ की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
इस अभियान के तहत वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुदरगढ़, उड़नदस्ता सूरजपुर वन मण्डल और परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर की उपस्थिति में चार विशेष दल बनाए गए हैं। अभियान की शुरुआत से पहले, वन मण्डल अधिकारी और वन्यप्राणी विशेषज्ञ श्री प्रभात दुबे ने सभी टीम सदस्यों को बाघ की ट्रैकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और “एण्टी स्नेअर वाक” (सुरक्षात्मक गश्ती) का प्रशिक्षण दिया।
चारों दलों ने हाल ही में बाघ द्वारा मवेशियों पर किए गए हमले के आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया और बाघ के आने-जाने के मार्गों को ट्रेस करने का प्रयास किया। ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल उन स्थानों को कवर करने में हो रहा है, जहाँ सामान्य गश्त दलों की पहुँच मुश्किल है, और साथ ही ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं, ताकि बाघ की गतिविधियों का रिकॉर्ड भी मिल सके।
वन विभाग ने ग्रामीणों और विशेषकर चरवाहों को जंगल के आसपास मवेशियों को न ले जाने की सलाह दी है। क्षेत्र के आस-पास के गांवों में भी मुनादी कराकर जंगल में प्रवेश से बचने की अपील की गई है। विभाग का उद्देश्य है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और बाघ को बिना किसी अवरोध के सुरक्षित ढंग से उसके स्वाभाविक आवास की ओर लौटाया जा सके।
