डोडाचूरा से भरी कार कुएं में गिरी, पुलिस – एसडीआरएफ ने की जब्ती, तस्कर फरार मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए भाग रहे तस्करों की कार अनियंत्रित होकर एक कुएं में जा गिरी। कार में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था, जिसे पुलिस ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की मदद से कुएं से बाहर निकाला। तस्कर मौके से फरार हो गए, और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। मामले में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना देर रात नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की कार में भारी मात्रा में डोडाचूरा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने महू-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस को देखकर रास्ता बदल लिया और तेज गति से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन इस दौरान तस्करों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक कुएं में जा गिरी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार सवार तस्कर मौके से फरार हो चुके थे। संदेह है कि तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए जानबूझकर कार को कुएं में गिराया और भाग निकले। कुएं में गिरी कार को निकालने के लिए SDRF ने विशेष अभियान चलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद कार को कुएं से बाहर निकाला गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरा हुआ मिला, जो 30 बोरियों में पैक था। पुलिस ने अनुमान लगाया कि जब्त डोडाचूरा की मात्रा लगभग 6 क्विंटल हो सकती है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है। कार और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है, और इसे NDPS एक्ट के तहत विधिवत जप्त किया गया। Post Views: 184 Please Share With Your Friends Also Post navigation रंगमंच पर पिलाई पेशाब, गुटखा खाकर मुंह पर थूका …. दबंगों ने आदिवासी युवक से की अमानवीय हरकत BJP Leader Family : बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी – बेटी – बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं