राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल अंबिकापुर / KKR बतौली, सरगुजा: आज सुबह करीब 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कुनकुरी के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार टियागो कार एक चलती ट्रक के सामने जा घुसी, जिससे कार चला रहे युवक दुष्यंत तिग्गा (19) और उसके बगल में बैठी युवती पूर्णिमा एक्का (17) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना का विवरण बताया जा रहा है कि दुष्यंत और उसके तीन दोस्त—अनुज तिर्की (19), रेनूका तिर्की (18), और पूर्णिमा—मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। फिर रास्ते में जयकिशन से इनकी मुलाकात हो गई जोकि कार में घुमने निकला था उसे रोककर दुष्यंत जय किशन की कार लेकर बतौली से कूड़ोपारा सिलमा के लिए निकल पड़ा । उनकी कार (क्रमांक सीजी 15डीपी 3420) अचानक सीतापुर की ओर से आ रही ट्रक (क्रमांक ओडी 16 डीएम 3138) के सामने आ गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक में पेंट लोड था, और टक्कर के बाद पेंट चारों तरफ बिखर गया, जिससे कार में सवार लोग भी पेंट से रंग गए। कार मालिक का नाम हादसे में शामिल टियागो कार बतौली खड़धोवा निवासी शिक्षक सुखसाय पैकरा की बताई जा रही है। उनका बेटा जयकिशन सुबह 5:30 बजे घूमने के लिए निकला था और दुष्यंत ने उनसे कार मांगी थी। बचाव कार्य दुर्घटना के बाद कार में पीछे बैठे अनुज और रेनूका गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों और 112 सेवा की टीम ने मिलकर कार के दरवाजे को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया। मृतक के परिजनों का हाल दुष्यंत और पूर्णिमा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्णिमा अपने पिता की इकलौती बेटी थीं और रेणुका और पूर्णिमा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली में कक्षा 11वीं – 12वीं की छात्रा थीं। दोनों युवतियाँ और युवक अपनी रोजाना की मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, लेकिन आज की घटना ने उनके परिवारों को शोक में डाल दिया है। ट्रक ड्राइवर की लापरवाही दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी को सड़क पर लॉक करके चाबी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर की गैरमौजूदगी के कारण यह काफी देर तक संभव नहीं हो सका। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है। क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियमों का पालन और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। Post Views: 541 Please Share With Your Friends Also Post navigation नहीं रहे रतन टाटा, देश और समाज सदियों तक रखेगा याद उन्हें NH 130 पर दंतैल हाथी ने सो रहे वाहन चालकों को दौड़ाया, बड़ी दुर्घटना टली