टूटे बिजली तार की चपेट में आई मोटरसाइकिल, 1 महिला समेत 3 लोग जिंदा जले… बालाघाट : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सर्रा गांव के पास टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के थे और मोटरसाइकिल से सर्रा गांव से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे सर्रा और नेवरवाही के बीच जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक एक पेड़ की टहनी पर गिरी 11 केवी की टूटी बिजली लाइन से टकरा गई। टकराव इतना भीषण था कि बाइक में तुरंत आग लग गई, और तीनों सवार आग की लपटों में घिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। मृतकों की पहचान सेवक पाचे 30 वर्ष, उनकी पत्नी रेणुका पाचे 28 वर्ष और उनके भतीजे भोजराज पाचे 28 वर्ष के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर लांजी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 217 Please Share With Your Friends Also Post navigation Anganwadi Bharti 2025 : आंगनबाड़ी में 19,503 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कब और कैसे करें आवेदन Breaking News : कुएं में जहरीली गैस रिसाव से 5 ग्रामीणों की मौत, गाय बचाने की कोशिश में हुआ हादसा…