लखनपुर / दिनेश बारी करौंदी: जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंबिकापुर पुलिस टीम की धमाकेदार जीत शिवनगर को 3-0 से हराया, विधायक पुत्र राहुल अग्रवाल ने ₹3.50 लाख की सौगात दी उदयपुर। ग्राम पंचायत करौंदी के खुटरापारा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में अंबिकापुर पुलिस टीम ने शिवनगर को 3-0 से हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर था। फाइनल मुकाबले की झलकियां: पहले हाफ में अंबिकापुर पुलिस टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में टीम ने दो और गोल दागकर 3-0 से मुकाबला जीत लिया। शिवनगर की टीम लगातार दबाव में रही और बराबरी नहीं कर सकी। आसपास के गांवों से आए खेल प्रेमियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस मुकाबले का आनंद लिया। लड़कियों के सद्भावना मैच ने बटोरी सराहना: आयोजन के दौरान चंदन नगर और उमेश्वरपुर की लड़कियों के बीच सद्भावना मैच खेला गया। इस मुकाबले में चंदन नगर ने 1-0 की बढ़त के साथ विजय हासिल की। दर्शकों ने लड़कियों के खेल को प्रेरणादायक बताते हुए उनकी सराहना की। पुरस्कार वितरण और घोषणाएं: मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने खुटरापारा खेल मैदान के समतलीकरण और चबूतरा निर्माण के लिए ₹3.50 लाख की घोषणा की। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उपविजेता टीम को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी और उदयपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह ने आयोजन समिति को बधाई दी और लड़कियों के शानदार प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में सरपंच सोनकलिया पैकरा, शंभू प्रसाद, महेश जयसवाल, राम सिंह सीरदार, महिपाल सिंह, संतोष गुप्ता, चंदन सिंह, मनबोध मरकाम, विजय यादव, महेश पैकरा, भानुप्रताप सिंह, संजीत आयाम, अरेंद्र सिंह, अघन नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। समापन संदेश: आयोजन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरित करने का काम किया। यह प्रतियोगिता भविष्य में स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का मंच बनेगी। Post Views: 190 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ के सबसे अनूठा गांव रामनगर सामाजिक सौहाद्र की मिसाल, गांव बसाने वालों को देव मानकर पूजा अर्चना पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: लहपटरा की टीम बनी चैंपियन