पारिवारिक विवाद में बाप-बेटे के बीच हिंसक झगड़ा; आरोपी पुत्र गिरफ्तार लखनपुर/ दिनेश बारी (07/10/2024) – जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बेटे द्वारा पिता को दांत से काटने के मामले में लखनपुर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दलीप प्रजापति, निवासी अमगसी, हर्दीपारा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा, ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02 अक्टूबर 2024 की शाम को वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे इसी दौरान, प्रार्थी के बड़े बेटे अरविंद ने जमीन में अपना हिस्सा देने की बात उठाई। छोटे बेटे गुलाब कुमार प्रजापति ने कहा कि अभी पिताजी जीवित है पहले पिता से पूछो और पटवारी के पास जाओ। इस बात पर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई।प्रार्थी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अपने जीते जी जमीन का बंटवारा नहीं होने देगा इसी बात से नाराज होकर अरविंद ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी को मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान, अरविंद ने अपने छोटे भाई के साथ भी मारपीट किया और प्रार्थी के दाहिने हाथ के कलाई में काट लिया । लखनपुर पुलिस ने प्रार्थी के शिकायत पर अपराध क्रमांक 244/24 धारा 296, 351(3), 118(1) बी.एन.एस. कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी अरविन्द प्रजापति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी अरविन्द ने अपराध स्वीकार कर लिया। सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना लखनपुर से सहायक उप निरीक्षक के के यादव, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक धीरेन्द्र पैकरा और जानकी राजवाड़े शामिल रहे। पुलिस की तत्परता और सख्ती की सराहना ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। Post Views: 298 Please Share With Your Friends Also Post navigation रोकइया बानो ने नीट में 611अंक हासिल कर नगर का नाम किया रोशन मानसिक एवं शारीरिक मजबूती हेतु योगासन, प्राणायाम, ध्यान सत्र का कोरिया पुलिस द्वारा आयोजन