सरगुजा / अंबिकापुर उदयपुर-लखनपुर ब्लॉक इकाई की संयुक्त पहल, शिक्षकों की समस्याओं पर समाधान की मांगउदयपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन के तहत उदयपुर और लखनपुर ब्लॉक इकाई ने संयुक्त रूप से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला सह संयोजक देवेंद्र सिंह, सुरित राजवाड़े और ब्लॉक संयोजक लखन राजवाड़े व राकेश पांडेय के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने और समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने की मांग की गई है। इसके साथ ही समतुल्य वेतनमान में उचित निर्धारण, 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने और 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान करने की भी अपील की गई।इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका क्रमांक WA/261/2024 के तहत पारित निर्णय का पालन करते हुए एलबी संवर्ग शिक्षकों को क्रमोन्नति/समयमान के विभागीय आदेश जारी करने की मांग की गई। साथ ही केंद्र सरकार के समान 1 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता और जुलाई 2019 से देय महंगाई भत्ते के एरियर को जीपीएफ/सीजीपीएफ खातों में जमा करने की अपील की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान संजय चौबे, किशुन राम, वंदना यादव, सतेंद्र सिंह, मदन गोपाल सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, नोहर साय, श्याम तिवारी, पोलेश्वर प्रजापति, इंद्रजीत सोनवानी और रविंद्र सिंह जैसे शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।संघर्ष मोर्चा का कहना है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। Post Views: 284 Please Share With Your Friends Also Post navigation फिर हुई हाथी की मौत: वन विभाग जांच में जुटा, लापरवाही पर उठे सवाल लखनपुर: प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने दी जान, प्रेमी ने खाया जहर