रायपुर, 22 सितंबर 2024 – छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित शिक्षकों की वरिष्ठता बहाल करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने 27,000 से अधिक स्थानांतरित और पदोन्नति से वंचित व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन पूर्व और पश्चात स्थानांतरित व्याख्याता शिक्षक और सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण के लिए संविलियन निर्देश 7 के कंडिका 6 और संविलियन निर्देश क्रमांक 11 के कंडिका 2 और 6 के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के नियम 1961 के नियम 12 और संशोधित नियम 1998 के नियम 12(2)(ख) के तहत प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर वरिष्ठता दी जा रही है, और छत्तीसगढ़ में भी यही व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अवगत कराया कि नियमों के पालन न होने से स्कूल शिक्षा विभाग में नई विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं, जिन्हें शासन आसानी से दूर कर सकता है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कदम उठाने की मांग की गई, क्योंकि कई महिला शिक्षिकाएं स्थानांतरण के कारण अपनी वरिष्ठता खो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया गया कि मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को क्रमशः प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए। इस अवसर पर अनिल कुमार टोप्पो, अमिताभ शर्मा, कृष्ण कुमार साहू, जितेंद्र शर्मा, खिरेंद्र साहू, नानसाय मिंज, श्रीमती सरोज यादव और प्रमोद झा उपस्थित रहे।