रायपुर । छत्तीसगढ़ के हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में पिछले 12 वर्षों से लगभग 3500 प्राचार्य पद रिक्त हैं, जिससे ये स्कूल प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। इस स्थिति को सुधारने के लिए इस बार 2900 प्राचार्यों का प्रमोशन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग की डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) प्रक्रिया शुरू कर दी है। किन शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन?प्राचार्य के 2900 पदों को भरने के लिए व्याख्याता (नियमित), व्याख्याता एलबी और प्रधान पाठक (वरिष्ठ शिक्षक) से प्रमोशन की तैयारी की गई है। वर्षों से चले आ रहे न्यायालय विवाद के समाधान के बाद, सरकार ने शिक्षा में सुधार और विभाग को योग्य अधिकारियों से भरने की दिशा में कदम उठाया है। प्रक्रिया में आई अड़चनें और समाधानप्राचार्य पदों की पूर्ति में कई बार बाधाएं आईं, जिससे प्रक्रिया बीच में रुक गई थी। 5 मार्च 2019 के नियम के तहत प्राचार्य पदोन्नति समिति गठित की गई थी। ग्रेडेशन लिस्ट पर दावा-आपत्ति मंगाकर उनका निराकरण भी किया जा चुका है। प्रमोशन से शिक्षा प्रशासन को मिलेगी मजबूतीऐसा माना जा रहा है कि प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति होने से स्कूलों में शिक्षा कार्य और प्रशासनिक सुधार होगा। इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा, बल्कि भविष्य में विभाग को उच्च पदों के लिए योग्य अधिकारी भी मिलेंगे। शिक्षक संघ ने जताई खुशीएलबी संवर्ग के व्याख्याता और शिक्षक नेता संजय शर्मा ने बताया कि उनके संगठन ने मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आग्रह किया था। अब इसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। Post Views: 273 Please Share With Your Friends Also Post navigation ट्रैक्टर-बाइक की आमने-सामने से टक्कर 17 साल के बाइक चालक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल… छत्तीसगढ़ : पिकअप पलटने से 2 की मौत, बच्चे- महिलाओं समेत 25 घायल..