छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात: हाथी के हमले से शख्स की मौत, लोगों में दहशत का माहौल… सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से लगे वन परिक्षेत्र घूई अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ हाथी ने एक शख्स को पटक – पटककर मार डाला। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 3 बजे जंगली हाथी भटकते हुवे वन परिक्षेत्र घुई के बरगीडीह गाँव में घुस आया जहा अपने खेत मे सो रहे बलदेव पिता रामलाल उम्र 40 वर्ष पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में बलदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। लोगों में दहशत का माहौल घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया। और पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया गया वही हाथी के गाँव में आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथी के नजदीक जाने से बचें। Post Views: 164 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : गर्भवती ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर नर्स पर गिरी गाज, कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश, RHO निलंबित अंधविश्वास ने ले ली पति-पत्नी की जान, सांप काटने के बाद डॉक्टर के पास जाना छोड़ करते रहे झाड़-फूंक