सारंगढ़ : सारंगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां मेला घूमने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। यही नहीं आरोपियों ने इस जघन्य कृत्य का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया। मामले में पीड़िता ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार इस घिनौनी घटना को अंजाम महिला के पूर्व प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया। महिला को पहले बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह ले जाया गया जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर महिला को धमकाना शुरू किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भटगांव थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को आवश्यक मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। Post Views: 237 Please Share With Your Friends Also Post navigation इस फेमस अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर पर थी पीड़िता; आपबीती सुन उड़े अफसरों के होश CG – दोस्तों ने ही लगा दिया कारोबारी को 33 करोड़ का चूना, दुखी होकर कारोबारी ने दी जान, अब चार गिरफ्तार