छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता से 41 लाख की ठगी, खनिज निगम का अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर उड़ाए पैसे, RSS पदाधिकारी बताकर किया फर्जीवाड़ा

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता से 41 लाख की ठगी, खनिज निगम का अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर उड़ाए पैसे, RSS पदाधिकारी बताकर किया फर्जीवाड़ा

केशकाल : खनिज निगम में अध्यक्ष पद दिलाने का झांसा देकर भाजपा के वरिष्ठ नेता से 41 लाख 30 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह वारदात केशकाल के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष कटारिया के साथ हुई है जो वर्तमान में कोंडागांव भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य हैं और अविभाजित मध्यप्रदेश में बस्तर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

पीड़ित नेता ने थाना केशकाल में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वर्ष 2024 में काजल जोशी उर्फ कोमल झुंगले और राजीव सोनी नामक आरोपियों ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पदाधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया। दोनों ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वे खनिज निगम में अध्यक्ष पद दिला सकते हैं, जिसके एवज में अलग-अलग किश्तों में कुल 41 लाख 30 हजार रुपए लिए गए।

शुरुआत में आरोपियों ने तरह-तरह के दस्तावेज और रसूख दिखाकर पीड़ित को विश्वास में लिया, लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो कोई पद मिला और न ही रकम लौटाई गई। जब कटारिया ने बार-बार पैसा वापस मांगने का प्रयास किया तो आरोपी टालमटोल करने लगे। अंततः तंग आकर पीड़ित ने केशकाल थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!