रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इस बार एक पखवाड़ा पहले ही मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। मानसून के आगमन के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश और आंधी तूफ़ान के हालत रहे। हालांकि आने वाले दिनों में बारिश थमने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक किसी भी जिले में अलर्ट की स्थिति नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर वर्षा गतिविधि दर्ज की गई तथा मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधि दर्ज की गई। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बने गहन अवदाब के प्रभाव के कारण, 29 मई को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना थी लेकिन 30 मई यानि आज से पूरे प्रदेश में वर्षा में कमी आने की संभावना है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

क्या है मानसून की स्थिति?

मौसम विभाग ने बताया है कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून की उत्तरी सीमा 17.0°N/55°E, 17.5°N/60°E, 18°N/65°E, 18.5°N/70°E, मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, संहिद द्वीप, 22°N/89°E, बालुरघाट, 30°N / 85°E से होकर गुज़र रही है।

पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक दबाव क्षेत्र गहरा होकर आज, 30 मई 2025 को 0830 बजे IST पर उसी क्षेत्र में केंद्रित हो गया। एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवदाब के केंद्र तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!