संजू रजक / अंबिकापुर सूरजपुर और बलरामपुर में बवाल के बीच कांग्रेस ने उठाई गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लचर कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया। यह घटना सूरजपुर के बाद बलरामपुर जिले में भी देखने को मिली, जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के कांग्रेस भवन से पदयात्रा निकाली। अंबिकापुर की घड़ी चौक में पुतला दहनपदयात्रा के बाद कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर की घड़ी चौक में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला जलाया। इस दौरान पुतले को बुझाने के प्रयास के बावजूद, कार्यकर्ताओं ने पुतला जलने का इंतजार किया। राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। गृह मंत्री के इस्तीफे की मांगगुप्ता ने कहा, “अविरत घटनाओं के कारण गृह मंत्री को इस्तीफा देने की आवश्यकता है।” उन्होंने बलरामपुर घटना में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर भी सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ बर्खास्तगी की मांग की। महापौर की प्रतिक्रियाअंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की और कहा कि कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। इस तरह के आंदोलनों से कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है और सरकार से जिम्मेदारी निभाने की मांग की है। Post Views: 226 Please Share With Your Friends Also Post navigation सीसीआरटी प्रशिक्षण में शामिल हुए डॉ. सुनील कुमार यादव, छत्तीसगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन वफादार कुत्तों की पूजा कर दिया सम्मान, बेजुबान डॉग शेल्टर में मनाया गया कुकुर तिहार